How To Crack IGNOU Exam Easily 4 Preparation Tips जैसे की पोस्ट का Title है कि HOW TO CRACK IGNOU EXAM EASILY? वह सभी टिप्स आज मैं आपको इस पोस्ट में दूंगा तो इस पोस्ट को पूरा और ध्यान से पढ़िएगा |
बहुत से Students यह कहते हैं कि IGNOU में Pass होना बहुत मुश्किल है मगर मैं अपने Experience के हिसाब से आपको बता रहा हूं |
कि ना सिर्फ आप IGNOU में Pass हो सकते हैं बल्कि अच्छे नंबर से और अच्छी Percentage से आप IGNOU में अपनी डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट जो भी Course आप कर रहे हैं उसे पूरा कर सकते हैं |
तो अगर आप मेरे बताए गए इन सभी Tips को Follow करते हैं तो आप 70 से 80% मार्क्स आसानी से ला सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं |
IGNOU Exam Crack Easily Tip No 1 Write IGNOU Assignment Yourself –
सबसे पहले नंबर पर है आपके Assignment, Assignment को मैंने एक नंबर पर इसलिए रखा है |
क्योंकि आपके असाइनमेंट आपकी Percentage Improve करने में काफी महत्वपूर्ण है ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आपके असाइनमेंट के 30% Marks आपके ग्रेड कार्ड में Add किए जाते हैं |
इसलिए आपको अपना असाइनमेंट कुछ इस तरह से बनाना है कि उसमें आप 80 से 90 नंबर ला सकें अगर आप सभी असाइनमेंट में 80 से 90 नंबर लाते हैं |
तो आपकी Percentage 5 परसेंट तक बढ़ सकती है और असाइनमेंट बनाना काफी आसान है इस पर मैंने पहले एक पोस्ट डाली है |
आप उस पोस्ट को पढ़ें उसमें मैंने बताया है किस तरह से आप अपने असाइनमेंट बनाएंगे ताकि आपको उसमें अच्छे Marks मिल सके |
अगर आपको असाइनमेंट में कम मार्क्स मिलते हैं तो उसकी वजह से आपकी Percentage Down होती है |
तो इसलिए असाइनमेंट को बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें उनको सही ढंग से और अच्छी तरह बनाकर अपने स्टडी सेंटर पर Submit करवाएं |
IGNOU Exam Crack Easily Tip No 2 Submit The Assignment on Time
दूसरी बात जो आपको ध्यान रखनी है वह यह है कि आपको अपने अधूरे असाइनमेंट यानी कि In Complete Assignment को सबमिट नहीं करवाना है |
ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जब आपके असाइनमेंट सबमिट करने की Last Date नजदीक होती है |
तो काफी स्टूडेंट जल्दी-जल्दी अपने असाइनमेंट बना लेते हैं कहीं से कॉपी करके और उन्हें अपने स्टडी सेंटर पर जमा करवा देते हैं |
जिससे होता यह है कि उनको सिर्फ Passing Marks उनके असाइनमेंट में दिए जाते हैं जो कि उनकी परसेंटेज पर एक बड़ा प्रभाव डालते हैं |
इसलिए आपको अपने In Complete Assignment जमा नहीं करवाने हैं अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको 40 से 50 नंबर ही आपके असाइनमेंट में मिलेंगे जिसकी वजह से आपकी परसेंटेज कम हो जाएगी |
क्योंकि अगर आप असाइनमेंट में पास हो भी गए 40 या 50 नंबर लाकर तो उसका कोई फायदा आपको नहीं होगा |
क्योंकि ना तो आप दोबारा असाइनमेंट सबमिट कर पाएंगे और ना ही उनमें ज्यादा नंबर ले सकेंगे तो इसलिए कोशिश यही करें कि जब भी आप असाइनमेंट सबमिट करें तो असाइनमेंट पूरी तरह से तैयार हो |
तो इसलिए इस बात को नजरअंदाज ना करें और जब तक आपके असाइनमेंट Complete ना हो जाए उन्हें अपने स्टडी सेंटर पर जमा ना करवाएं |
Tip No 3 Plan Your Study –
तीसरी Tip काफी Important है सभी स्टूडेंट के लिए क्योंकि यह आपके एग्जाम से जुड़ी हुई है |
जैसा कि मैंने आपको Second Tip में बताया कि आपको In Complete Assignment सबमिट नहीं करने हैं |
ठीक उसी प्रकार आपको In Complete Preparation के साथ Exams में नहीं बैठना है क्यों की अधूरी तैयारी और अधूरा ज्ञान दोनों ही ठीक नहीं होते हैं |
तो इसलिए आपको जब तक आपकी तैयारी पूरी तरह से ना हो जाए तब तक आप एग्जाम में ना बैठे ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं |
क्योंकि अगर आप अधूरी तैयारी के साथ एग्जाम देने जाते हैं और आप एग्जाम में पास भी हो जाते हैं तो वहां पर आपको सिर्फ Passing Marks ही मिलेंगे |
मान लीजिए अगर आपका Exam 100 Marks का है और आपने उसमें 38 Marks प्राप्त किए हैं तो आप यहां पर आप Improvement करने का मौका खो देंगे |
जैसा कि आप सभी जानते होंगे अगर आपके एग्जाम में Passing Marks आ जाते हैं तो आप दोबारा Exam नहीं दे सकते हैं |
क्योंकि आप Examको पास कर चुके हैं | तो अगर आपको Percentage Improve करनी है या तो आपको Exam छोड़ना होगा |
या फिर आप Exam ना दे जब तक आप की पूरी तैयारी ना हो जाए अगर आप सिर्फ Passing Marks ही लाना चाहते हैं तो आप Exam को Attempt कर सकते हैं |अगर आप अच्छे नंबर लाने की सोच रहे हैं तो जब तक आप पूरी तरह से तैयार ना हो तब तक आप एग्जाम में ना बैठे|
IGNOU Exam Crack Easily Tip No 4 Solve Previous Year Question –
आखरी जो Tips वह यह है जैसा कि आप सभी जानते हैं IGNOU की Website पर IGNOU के Last Year के Question Paper Available रहते हैं |
तो आपको बस इतना करना है जिस भी Subject का एग्जाम आप देने जा रहे हैं तो उसी सब्जेक्ट का Question Paper आपको Download करना होगा |
Last Year के Question Paper Download करने से आपको काफी फायदा होगा जैसे कि आपको अपने एग्जाम का Idea हो जाएगा |
कि आपका एग्जाम किस Pattern पर आएगा किस तरह के Question आप से पूछे जाएंगे कौन से Question कितने मार्क्स के होते हैं |
यह सभी चीजें आपको अपने Last Year के Question Paper से पता चल जाएंगी| साथ ही साथ आप Last Year के 3 से 5 Question Paper को Download करें और उनमें से जो Common Questions है |
उनको ढूंढ के किसी एक नोटबुक में लिख ले क्योंकि IGNOU के काफी Question Last Year से Repeat किए जाते हैं | जो आप के एग्जाम में आ सकते हैं साथ ही साथ इस से यह फायदा भी आपको होगा कि जो Question आपको Last Year Paper में मिले हैं |
वह आपके आने वाले Exams में देखने को मिल सकते हैं अगर आप कोई भी Tips Follow नहीं करते हैं और सिर्फ Last Year के 3 से 5 Paper Solve करके Exam देने जाते हैं तब भी आप Passing Marks ला सकते हैं |
और अगर आपको 70-80% अपने Exams में Score करना है तो आपको इन सभी Tipsको Follow करना होगा क्योंकि यह सारा मेरा Personal Experience है |
जो मैंने आपके साथ Share किया है और इन सभी Tips को Follow करने के बाद मुझे भी काफी फायदा हुआ जो मैं आप सभी को बता रहा हूं |
तो आशा करता हूं आप सभी को भी इन Tips की मदद से अपने Exams में अच्छे मार्क्स लाने का मौका मिलेगा |