BHDE-101/ EHD-01 हिंदी गद्दे (Hindi Gadya)Solved Assignment 2019-2020 free Download Ignou

कई छात्रों को भ्रम है कि कौन सा असाइनमेंट Dec 2019 टर्म एंड एग्जामिनेशन के लिए प्रस्तुत किया गया है, इसलिए यहाँ इसका समाधान है। दिसंबर 2019 टीईई परीक्षा में उपस्थित होने के लिए सभी कार्यक्रम के उम्मीदवारों को केवल 2018-19 सत्र असाइनमेंट जमा करना होगा। यदि आपके कार्यक्रम में जनवरी या जुलाई 2019 सत्र असाइनमेंट की उपलब्धता है, तो पुराने के बजाय इग्नू अध्ययन केंद्र में एक नया असाइनमेंट सबमिट करें।

यदि किसी छात्र ने 2018-19 सत्र का प्रथम वर्ष या प्रथम-सेमेस्टर असाइनमेंट जमा किया है तो वे उसी सत्र 2018-19 के द्वितीय वर्ष या द्वितीय-सेमेस्टर असाइनमेंट को इग्नू को जमा कर सकते हैं।

 

Solved Assignment 2018-19.

BHDE101/EHD-01

हिंदी गद्दे (Hindi Gadya)

1. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन गद्याशों की संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए: 10-30
क) राज्य महाहाकार मचा हुआ था। प्रजा दिन.दहाड़े लुटी जाती थी। कोई फरियाद
सुनने वाला न था। देहातों की सारी दौलत लखनऊ में खिंची आती थी और वह
वेश्याओं में, भाँडों में और विलासिता के अन्य अंगों की पूर्ति में उड जाती थी।
अंग्रेजी कम्पनी का ऋण दिन.दिन बढ़ता जाता था। कमली दिन.दिन भीगकर भारी
होती जाती थी। देश में सुव्यवस्था न होने के कारण वार्षिक कर भी न वसूल होता
था। रेजीडे ंट बार.बार चेतावनी देता था, पर यहाँ तो लोग विलासिता के नशे में चूर
थे, किसी के कानों पर जूँ न रेंगती थी।
ख) मैं सिरचन को मनाने गया। देखा, एक फटी हुई शीतलपाटी पर लट कर वह कुछ
सा ेच रहा है। मुझ े देखते ही बा ेला – ’’बब ुआजी! अब नहीं कान पकड़ता हूँ, अब
नहीं। … मोहर छाप वाली धोती लेकर क्या करूंगा? कौन पहनेगा? … ससुरी खुद
मरी, ब ेटे.बेटियों को ले गई अपने साथ। बबुआजी, मेरी घर वाली जिन्दा रहती तो
मैं ऐसी दुर्दशा भोगता? यह शीतलपाटी का े छूकर कहता हूँ, अब यह काम नही ं
करूंगा। … गा ंव भर मे ं तुम्हारी हवेली में मेरी कदर होती थी। अब क्या?’’ मैं
चुपचाप वापस लौट आया। समझ गए, कलाकार के दिल में ठेस लगी है। वह नहीं
आ सकता।
ग) निर्मला तो सन्नाटे में आ गई! मालूम हुआ, किसी ने उसकी देह पर अंगारे डाल
दिये। मुंशीजी ने डाँटकर जियाराम को चुप करना चाहा, जियाराम निःशंक खड़ा
ईंट का जवाब पत्थर से देता रहा। यहाँ तक कि निर्मला को भी उस पर क्रोध आ
गया। यह कल का छोकरा, किसी काम का न काज का, यों खड़ा टर्रा रहा है;
जैसे घर भर का पालन.पोषण यही करता हो। त्योरियाँ चढ ़ाकर बोली- बस, अब
बहुत हुआ जियाराम! माल ूम हो गया, तुम बड़े लायक हो, बाहर जाकर बैठो।
घ) बार.बार राजनीति! प्रत्येक प्रश्न में राजनीति! राज्य का समाहत्र्ता राज्य के महाम ंत्री
से राजनीति के रहस्य नहीं कहना चाहता? और आसव.पान करने में भी तुम्हारी
राजनीति है! हाँ, तुम्हारी नहीं, मेरी है। समाहत्र्ता! यदि तुम नहीं चाहते तो मैं तुमस े
राजनीति के रहस्य खोलने के लिए नहीं कहूँगा। कविता की बातें कहूँगा। कविता
की बातें कर सकते हो? उत्तर दो, जो आसव वन्य कुसुमों की सुगंधि लिए हुए है,
वह इतना मादक क्यों होता है?

 

Click Here For Download  BHDE-101/EHD-01 SOLVED ASSIGNMENT

एग्जाम मे अच्छे मार्क्स लाने के लिए Study Material को ध्यानपूर्वक पढ़े .यहां दी गई सभी बुक फ्री मे Download होती है आपको किसी प्रकार का Registration करने की जरुरत नहीं है सिर्फ एक क्लिक मे बुक डाउनलोड हो जाएगी

सभी Latest Assignment, Question Paper , Study Material , Important Question यहां उपलब्ध है